Up News : यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा और बछरायूं थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से कमीशन एनेज्ट से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके कब्जे से ₹27 हजार 520 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल करने वाली बाइक भी बरामद किए हैं।

87 हजार 600 रुपए की लूट को दिया अंजाम

बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास आज सुबह दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने कमीशन एजेंट से 87 हजार 600 रुपए की लूट की थी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मंडी धनौरा थाना पुलिस बछरायूं थाना पुलिस के साथ लुटेरों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने लगी।

चेकिंग के दौरान दोनों थाना पुलिस को कमीशन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिनके कब्जे से 27 हजार 520 रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उनके 4 साथी फिलहाल भागने में कामयाब हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और दो अवैध तमंचा भी बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version