UP Nikay Chunav 2023: मतगणना स्थल से 200 मीटर के दायरे तक बैरिकेडिंग, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

आज उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे। इसके अलावा झांसी में भी 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में पांच नगर पालिका, सात नगर पंचायत और एक नगर निगम की सीटों के लिए मतगणना होनी है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है...

आज उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे। इसके अलावा झांसी में भी 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में पांच नगर पालिका, सात नगर पंचायत और एक नगर निगम की सीटों के लिए मतगणना होनी है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। मतदान स्थल से 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग लगाई गई। मतदान को लेकर अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं।

वहीं आगरा में भी नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरु हो चुकी है। पूर्ण मंडी समिति में काउंटिंग के लिए प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग की जाएगी। चेकिंग मंडी समिति में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। आज प्रत्याशियों के भाग्य का होगा। स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग रूम तक प्रशासन अलर्ट मोड में है। सीसीटीवी से लेकर वीडियोग्राफी तक की व्यवस्था की गई है। आगरा डीएम और पुलिस कमिश्नर मंडी समिति में मौजूद है। बीजेपी मेयर प्रत्याशी और बसपा मेयर प्रत्याशी एवं अन्य प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हो गई। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना होगी।

वहीं फिरोजाबाद सुबह 7:00 बजे से मतगणना स्थल पर मतगणना काउंटिंग स्टार्ट हो गई।

Exit mobile version