UP Nikay Chunav 2023: मतगणना के दौरान प्रत्याशियों ने लगाया मतपेटिका गायब होने का गंभीर आरोप

बलिया से इस वक्त  बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रत्याशीयों ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रत्याशियों का कहना है कि मतगड़ना स्थल

बलिया से इस वक्त  बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रत्याशीयों ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रत्याशियों का कहना है कि मतगड़ना स्थल पर बदली गयी मतपेटीका इस आरोप को लगाते हुए कहना है कि मतदान केंद्र पर सील कराई गयी मत पेटीका गायब। मतपेटिका  मिली खाली ।प्रत्याशीयो के विरोध पर प्रशासन ने मार पीट कर भगाया। बताया जा रहा है कि चितबाड़ा गांव टाउन एरिया का है यू पूरा मामला वहीं इस घटना के बाद  प्रशासन के हाथ पाव फुले हुए नजर आ रहे है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने कि हो रही हैं कवायद , अन्य प्रत्याशी मतगड़ना इसी के साथ अन्य प्रत्याशी कर रहे है मतगणना का बहिष्कार

 

Exit mobile version