UP Nikay Chunav: सीएम योगी जौनपुर में बीजेपी प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र, ड्रोन कैमरे से की जाएगी कार्यक्रम की निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल टीडी कॉलेज के बीआरपी मैदान में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों को मंच से जीत का मंत्र देंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल टीडी कॉलेज के बीआरपी मैदान में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों को मंच से जीत का मंत्र देंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कार्यक्रम स्थल बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान का डीएम एसपी समेत सरकारी महकमें ने पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया।

बता दें कि 1 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर बीआरपी इण्टर कालेज में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आ रहे है। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों और भारी पुलिस बल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा यूट्यूब पत्रकारों पर भी नजर रखी जाएगी।

 

Exit mobile version