UP Nikay Chunav: आज रायबरेली में गरजेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जनसभा को करेंगे संबोधित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज रायबरेली दौरे पर है। जहां वें एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने का काम करेंगे। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज रायबरेली दौरे पर है। जहां वें एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने का काम करेंगे। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं 9 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व एक नगर पालिका प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के लिए मतदान की अपील करेंगे। फिलहाल अब देखना यह होगा कि लगातार रायबरेली में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वह आने वाले 4 तारीख को मतदान करने जाने वाले मतदाताओं को अपने पक्ष में ला पाते हैं।

वहीं 13 तारीख को आने वाले नतीजों से सब साफ हो जाएगा कि कौन जीता और कौन हारा। वहीं भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की कोई कोर कसर रायबरेली की सीट को लेकर छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरा के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रायबरेली दौरे पर रहे। आज केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश रायबरेली दौरे पर पहुंच रहे हैं। जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं नगरपालिका प्रत्याशी शालनी कनोजिया के पक्ष वोट की अपील करेंगे।

Exit mobile version