UP Nikay Chunav: ‘ट्रिपल इंजन की सरकार में बहेगी विकास की गंगा’, BJP को वोट देने की अपील करते हुए बोले बृजेश पाठक

बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर में निकाय चुनाव की जनसभा को संबोधित करने आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने सभी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से अपील करते हुए वोट की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में चल रही डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके माध्यम से देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है...

बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर में निकाय चुनाव की जनसभा को संबोधित करने आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने सभी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से अपील करते हुए वोट की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में चल रही डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके माध्यम से देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उसी के मद्देनजर आपको निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से अपने निकाय क्षेत्र में विकास की गंगा को और तेज गति देनी है।

जनपद हमीरपुर मुख्यालय के पुरानी तहसील ग्राउंड में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा के दौरान बीएसपी, सपा, आप पार्टी के पदाधिकारियों समेत कई नेताओं ने डिप्टी सीएम की उपस्थिति में अपनी-अपनी पार्टियों से तिलांजलि देकर बीजेपी का दामन थामा। सात ही कहा की अब हमारी अपनी पार्टियों में कोई सम्मान नहीं रहा है। जिसके चलते अब हम बीजेपी पार्टी में सम्मिलित होकर विकास की गंगा में शामिल हो रहे हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है। केंद्र सरकार ने गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया है। निशुल्क शौचालय देने का केंद्र सरकार ने काम किया है। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक जल पहुंचाने का मिशन चलाया है। महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया है। कार्यक्रम दौरान डिप्टी सीएम ने मंच से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

 

Exit mobile version