UP Nikay Chunav Results 2023: किसकी किस्मत जनता के हाथों खुलने वाली है, सरकार किसकी बन ने वाली है

नगर निकाय चुनाव को लेकर के आज यानी शनीवार को गिन्ती होनी है। आज पार्टियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जहां ये तय होगा कि किसके किस्मत की चाभी जनता के हाथों खुलने वाली है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर के आज यानी शनीवार को गिन्ती होनी है। आज पार्टियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जहां ये तय होगा कि किसके किस्मत की चाभी जनता के हाथों खुलने वाली है। बता दें राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है। इस से पहले मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था।

 

उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और उनसे अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट डालने की अपील की अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जनता किसको सत्ता पर काबिज करेगी

 

 

Exit mobile version