यूपी पुलिस ने जरायम की दुनिया को बारूद से किया धुआं-धुआं, एनकाउंटर में शैतान समेत मारे गए ये 9 खूंखार क्रिमिनल

पिछले 10 दिनों के अंदर पुलिस एनकाउंटर में 10 खूंखार अपराधी मारे गए। यमलोग भेजे गए अपराधियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। इन सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास लंबा था। ये हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में ये वांछित चल रहे थे।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर कहते हैं अपराधियों अपराध छोड़ दो। सुधर जाओ। खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दे। अगर हथियार नहीं छोड़ोगे, बहू-बेटियों को टच करोगे, कारोबारियों को लूटोगे तो अगले चौराहे पर आपकी मुलाकात यमराज से होनी तय हैं। सीएम योगी के इस मिशन को यूपी पुलिस जमीन पर भी उतार चुकी है। पिछले 10 दिनों के अंदर पुलिस एनकाउंटर में 10 खूंखार अपराधी मारे गए। यमलोग भेजे गए अपराधियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। इन सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास लंबा था। ये हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में ये वांछित चल रहे थे।

10 इनामिया अपराधी मुठभेड़ के दौरान मारे गए

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन का शंखनाद कर दिया। पिछले 10 दिनों के अंदर 10 खूंखार इनामिया अपराधी मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं। इन 10 दिनों में एसडीएफ-एसओजी और स्थानीय पुलिस टीमों ने मिलकर एक के बाद एक कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिरों से अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद कई जगह घेराबंदी की गई। पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया, लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण के बजाय फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सभी दस बदमाश ढेर हो गए। मारे गए सभी बदमाश इनामिया थे। सभी पर मुकदमे दर्ज थे। कोई लुटेरे था तो कोई शार्प शूटर।

ये बदमाश मारे गए

29 सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने कुख्यात अपराधी नईम कुरैशी को मार गिराया था। मारे गए बदमाश पर हत्या के 6 और लूट के 20 मुकदमे दर्ज थे। अगले दिन यानि 30 सितंबर को 50 हजार का इनामी बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था। उस पर 2 करोड़ रुपये की लूट सहित कई मामले दर्ज थे। सहारनपुर का कुख्यात लुटेरा इमरान 4-5 अक्टूबर को देहरादून-अंबाला हाईवे पर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। वह शामली के सोंटा रसूलपुर गांव का रहने वाला था और पश्चिमी यूपी में 13 से ज्यादा लूट-डकैती के केसों में वांछित था। मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था।एक लाख का इनामी बदमाश अरशद 1 अक्टूबर को शामली में हुए एनकाउंटर में मारा गया। अरशद मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य था। उस पर गैंगरेप और लूट सहित 10 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे।

इनका भी हुआ द एंड

5 अक्टूबर को पुलिस ने चंदौसी निवासी बदमाश रवि यादव को एनकाउंटर में मार गिराया। वह लूट और डकैती के कई मामलों में वांछित था। रवि यादव 50 हजार इनामी बदमाश था। 6 अक्टूबर को पुलिस ने शाकिर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके खिलाफ हत्या के 8 केस दर्ज थे। शाकिर पर एक लाख का इनाम पुलिस ने रखा हुआ था। आगरा का दुर्दांत अपराधी विनीत भाटी 7 अक्टूबर को एनकाउंटर में मारा गया। उस पर हत्या समेत 20 से अधिक गंभीर केस दर्ज थे। मारे गए बदमाश पर ढाई लाख का इनाम था। 9 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई मुठभेड़ में उमेश पाल गैंग से जुड़ा 75 हजार का इनामी बदमाश ढेर हो गया। वह हत्या के मामले में फरार था। 3 अक्टूबर को बरेली पुलिस ने नवीन उर्फ नवाब को एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर अपहरण सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

एनकाउंटर में मारा गया शैतान

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। कासगंज का रहने वाला शैतान उर्फ इफ्तेखार नाम का बदमाश एक लाख रुपए का इनामी अपराधी था। बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ। आरोपी के पास से 1 पिस्टल और 17 कारतूस बरामद हुए हैं। इफ्तेखार पर 19 मुकदमें दर्ज थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शैतान पर एक लाख का इनाम था। इफ्तखार पर 7 जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज थे। इफ्तखार 2012 में बाराबंकी में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, और वह 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती के मामले में भी वांछित चल रहा था। पुलिस के मुताबिक शैतान खूंखार अपराधी था। वह पैसे लेकर लोगों की हत्या करता था। पुलिस के अलावा शैतान की तलाश यूपी एसटीएफ भी कर रही थी।

240 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस अक्टूबर की शुरुआत में लगातार एक्शन मोड में नजर आई। राज्यभर में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने मात्र 10 दिनों में 10 एनकाउंटर किए, जिनमें नौ इनामी बदमाश ढेर हो गए। राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 240 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी गई। फिलहाल पुलिस अक्टूबर में अपने ऑपरेशन को जारी किए हुए है। पुलिस की तरफ से साफ तौर कहा गया है कि अपराधी सरेंडर कर दें। एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर फायरिंग नहीं करेंगे। अगर वह फायरिंग करते हैं तो जवाब में भी पुलिस फायर करेगी।

Exit mobile version