यूपी : दूसरे नंबर की इनामी महिला अपराधी बनी शाइस्ता परवीन, पहली कौन?

प्रयागराज : अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश की दूसरे नंबर की इनामी महिला बन गई है। शुक्रवार रात पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम 25 हजार रुपये से बढ़कर 50 हजार कर दिया था। उमेशपाल हत्याकांड के बाद अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता को भी आरोपी घोषित किया गया है। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार हो गई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यूपी की दूसरे नंबर की इनामी महिला अपराधी महिला अतीक की पत्नी है तो पहली नंबर की इनामी आरोपी महिला कौन है?

ये है आरोपी

गाजियाबाद की दीप्ती पर सबसे अधिक का इनाम है। आपको बता दें, दीप्ती पर सबसे अधिक 5 लाख रुपए का इनाम है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाइक बोट घोटाले में फरार चल रही दीप्ति बहल समेत चार आरोपी पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

फरार चल रही है शाइस्ता

माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि को बढ़ाकर अब 50 हजार कर दी गई है। अभी तक वह 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। बता दें कि उमेश पाल के 24 को हुए मर्डर के 3 दिन बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। पुलिस ने 24 फरवरी को ही शाइस्ता को उठाया था। मगर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मर्डर केस में अतीक अहमद के नौकरों और गुर्गों के पकड़े जाने और जांच में मिले CCTV में घटना को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, साबिर के साथ कई जगह पर कैमरे में कैद हुई शाइस्ता की मिली भगत सामने थी।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version