UP: स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता पद से इस वजह से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी की तरफ से उनके इस्तीफे की वजह उनकी व्यस्तता को बताई गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो योगी सरकार में अपने घटते कद से नाराज थे।

दरअसल जिस तरह से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कद पार्टी और सरकार में बढ़ा है उससे वो बेहद नाराज थे। अपनी नाराजगी दिखाने के लिए ही उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दिया है। फिलहाल अब उनकी जगह विधान परिषद के नेता का पद केशव प्रसाद मौर्य को दिया गया है।

वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों पहले स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो गया था। उन्हें 2019 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गए था। उनके अध्यक्ष रहते बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में 255 सीटें जीती थीं।

स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं। विधान परिषद में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ली थी और वे विधान परिषद का नेता चुने गए थे।

ये भी पढ़े-युवती से शेयरचैट पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Exit mobile version