UP: कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, वीडियो वायरल होने पर 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: कन्नौज के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियों का प्रयोग किया गया, पथराव किया गया और एक झोपड़ी में आग लगा दी गई. जमीन विवाद में मारपीट और आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में कार्रवाई शुरू कर दी गई. आगजनी और एक दूसरे पर लाठियों से हमला करने का यह वायरल वीडियो कन्नौज के सौरिक थाना अंतर्गत रिहारी गांव का है. इधर शिवप्रकाश का गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

दरअसल वह अपने कुछ साथियों के साथ जमीन पर कब्जा कर रहा था. दूसरे पक्ष को जैसे ही कब्जे की जानकारी होते ही वह विरोध करने पहुंच गया. लेकिन कब्जा करने वाले नहीं माने और हाथापाई पर उतर गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी विवाद हो गया और कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे.

जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां-पत्थर चलने लगे. कुछ ही देर में किसी ने मौके पर बनी झोंपड़ी में आग लगा दी, किसी ने आगजनी और संघर्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बिना देर किए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें – Amul Price Hike: फिर महंगाई का झटका, आज से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ Amul दूध, जानिए क्यों बढ़े रेट्स

Exit mobile version