यूजर्स की कंपनी ने सुनी पुकार, CHAT GPT का ऐप हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

चर्चित AI टूल CHAT GPT के बारें में किस ने नहीं सुना होगा अब तक इस टूल का इस्तेमाल यूजर्स सिर्फ वेब पर ही कर पा रहे थे। यानी कंपनी ने अब तक इसे वेब यूजर्स के लिए ही पेश किया था।

CHAT GPT APP LAUNCHED

चर्चित AI टूल CHAT GPT के बारें में किस ने नहीं सुना होगा अब तक इस टूल का इस्तेमाल यूजर्स सिर्फ वेब पर ही कर पा रहे थे। यानी कंपनी ने अब तक इसे वेब यूजर्स के लिए ही पेश किया था। लेकिन इसे लेकर के काफी लोगों की डिमांड सामने आ रही थी कि इसे स्मार्टफोन में ऐप के तौर पर भी पेश किया जाए। इस मांग को OPEN AI ने पूरा कर दिया है। यानी इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन ऐप को पेश किया है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस ऐप को US में लॉन्च कर पेश किया है।

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल 

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एप्पल स्टोर या फिर प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा फिलहाल एप्पल यूजर्स ही इसका इस्तमाल करने में सक्षम हो पाएंगे लेकिन इस पर कंपनी का कहा है कि जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा कंपनी ने कहा कि जो यूजर्स OpenAI के चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन के मेंबर्स हैं, वे ऐप के माध्यम से ChatGPT के साथ OpenAI के सबसे पावरफुल लार्ज लैंग्वेज मॉडल, GPT-4 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, वाइस का इस्तेमाल कर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

इन यूजर्स को मिलेगा ऐप का एक्सेस

काफी सारे एप्स का इस्तेमाल करने के लिए हमे कई विज्ञापन देखने पड़ते है। इसका हल करते हुए कंपनी का कहना है कि IOS यूजर्स ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल एड्स फ्री के तौर पर कर पाएंगे यानी ऐप पर यूजर्स को किसी भी तरह का एड देखने को नहीं मिलेगा बात करें अन्य देशों में इसके लॉन्चिंग की तो बता दें कंपनी का इसपर कहना है कि  आने वाले हफ्तों में अन्य देशों में भी इसका विस्तार करेंगे जिस से इस बात की पुष्टी की जा सकती है कि कंपनी इसे अन्य देशों के साथ जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर पेश कर सकती है।

 

 

Exit mobile version