खाटू श्याम मंदिर में भारी भीड़ के चलते हुआ हादसा, धड़ाम से गिरी रेलिंग

शाहजहांपुर में एकादशी के अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई, और इस दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूट जाने के कारण लगभग 12 फीट ऊंचाई से कई श्रद्धालु गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है।

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News : यूपी के शाहजहांपुर में उस वक्त हादसा हो गया जब एक मंदिर की रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। एकादशी पर बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ, जहां श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने से करीब 12 फीट की ऊंचाई से गिरकर आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्याम जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ उमड़ी कि फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे समेत बाकी सड़कों पर जाम लग गया।

इस दौरान दूसरी मंजिल पर मंदिर के अंदर जाने के लिए उमड़ी भीड़ के चलते मंदिर की सीमेंटेड रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि रेलिंग टूटने से नीचे गिरे श्रद्धालुओं(Shahjahanpur News) में महिलाएं, पुरुष के साथ ही ज्यादातर बच्चे शामिल थे। रेलिंग टूटने और श्रद्धालुओं के घायल होने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। मंदिर परिसर में हुए हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : क्या यूपी रोडवेज के बस अड्डे होंगे शहरों से बाहर? क्या होगा आलमबाग 

कार्यक्रम के लिए नहीं ली गई थी अनुमति

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद श्री श्याम मंदिर में भीड़ के कारण लगे जाम को खुलवाया, तब जाकर यातायात शुरू हुआ। लेकिन सवाल यह है कि इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन से पहले मंदिर समिति ने किसी प्रकार की अनुमति क्यों नहीं ली। अनुमति तो दूर की बात, मंदिर समिति ने इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना भी पुलिस को नहीं दी, जिसके चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई और कार्यक्रम में हादसा भी हो गया।

Exit mobile version