Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने संगम में 11 डुबकियां लगाई हैं।
संगम स्नान के बाद सपा कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत
अखिलेश यादव सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रयागराज पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे पार्टी नेताओं के साथ मेलाक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया। स्नान के बाद अखिलेश यादव सपा के शिविर में पहुंचे और वहां साधु-संतों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
बीजेपी ने अखिलेश पर साधा निशाना
अखिलेश यादव के संगम में स्नान करने पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “देर आए, दुरुस्त आए। उम्मीद है कि संगम स्नान के बाद अखिलेश का चित्त शांत हो जाएगा। वे पिछले एक महीने से महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि अखिलेश अब कुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर झूठ फैलाना बंद करेंगे और शायद इसकी सराहना भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : आखिर महात्मा गांधी ने क्यों कहा, ‘हां मेरी पत्नी के साथ भी हुआ है बलात्कार’
संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि संगम तट पर लोगों की भागीदारी यह दिखाती है कि आस्था का यह आयोजन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ में स्नान कर गंगा पूजन किया था।
मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा और रोड शो
महाकुंभ से लौटने के बाद अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा और रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी।