Aligarh incident: 10 दिनों की बेचैन कर देने वाली तलाश के बाद आखिरकार 16 अप्रैल, 2025 को उस कहानी पर विराम लग गया, जिसने अलीगढ़ से लेकर नेपाल सीमा तक सबको झकझोर कर रख दिया। जिस दिन शिवानी की शादी होनी थी, उसी दिन उसकी मां अनीता देवी और मंगेतर राहुल को भारत-नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। 6 अप्रैल को फरार हुआ यह जोड़ा न सिर्फ परिवार की उम्मीदें तोड़कर भागा, बल्कि साथ ले गया 3.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के गहने भी। पुलिस की कई टीमों की सघन जांच के बावजूद, वे लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे, जब तक कि बिहार के सीमावर्ती इलाके में उन्हें पकड़ नहीं लिया गया — वही इलाका जो पहले भी अंतरराष्ट्रीय भागने के मामलों में सुर्खियों में रहा है।
शादी के सपनों में डूबी एक बेटी और उसे दुल्हन बनता देखने की तैयारी कर रही एक मां… लेकिन अचानक मां ने ही बेटी के मंगेतर संग भागकर सबको चौंका दिया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आई इस हैरान कर देने वाली खबर ने न सिर्फ परिवार को हिला दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी। 16 अप्रैल को शिवानी की शादी राहुल से होने वाली थी, लेकिन उससे ठीक 10 दिन पहले 6 अप्रैल को उसकी मां अनीता ही राहुल को लेकर फरार हो गई। पैसे, गहने और भरोसे की लूट के साथ इस रिश्ते ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
यूपी के जिला अलीगढ़ से 10 दिन पहले फरार हुए दामाद और सास को पुलिस ने बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया है।
सास ने पुलिस के सामने कहा- मैं इन्हीं के साथ जाना चाहती हूं। पति मारपीट करता था। खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था।
बेटी की आज 16 अप्रैल को शादी थी। उससे पहले ही ये महिला… pic.twitter.com/Wrk6vfsEZh
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 16, 2025
मां-बेटी का रिश्ता टूटा, अब इंसाफ की उम्मीद
Aligarh के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की शिवानी की शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। रिश्तेदार बुलाए जा चुके थे, कार्ड बंट चुके थे, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही उसकी दुनिया उजड़ गई। 6 अप्रैल को जब घरवालों को पता चला कि अनीता घर से 3.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई है, तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। और जब पता चला कि वह अपनी ही बेटी के मंगेतर राहुल के साथ भागी है, तब ये मामला सिर चकरा देने वाला बन गया।
शिवानी ने बताया कि उसकी मां और राहुल पिछले कुछ महीनों से फोन पर लगातार बात कर रहे थे। दोनों के बीच जो चल रहा था, उससे वह पूरी तरह अनजान थी। यह कोई भावनाओं का बहाव नहीं, बल्कि सोच-समझकर रची गई योजना थी।
बिहार-नेपाल सीमा से पकड़े गए प्रेमी युगल
10 दिन की तलाश और Aligarh पुलिस की लगातार जांच के बाद आखिरकार 16 अप्रैल को वह दिन आया जब यह जोड़ा बिहार-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया। यह वही तारीख थी जब शिवानी की शादी राहुल से होनी थी। अनीता और राहुल की गिरफ्तारी ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि राहुल कोई ‘सादा’ युवक नहीं है। वह पहले भी गांव की एक महिला के साथ भाग चुका है। उसका ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का संकेत है कि वह धोखे और चालाकी का आदी है।
भागने में राहुल के दोस्तों और बहनोई ने भी उसकी मदद की। उन्हें बाइक से कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा गया था। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे यह समझा जा सके कि इस साजिश की गहराई कितनी थी।
अनीता ने दी नई कहानी, मगर लोग बोले ‘बहानेबाज़ी’
Aligarh पुलिस हिरासत में अनीता ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि वह राहुल से प्यार करती है और उसके साथ रहना चाहती है। साथ ही आरोप लगाया कि उसका पति उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करता था, इसी वजह से वह घर छोड़कर चली गई। लेकिन सवाल ये है—क्या किसी मां को अपनी बेटी के मंगेतर के साथ भागने का नैतिक अधिकार है?
गांव में अब भी लोग इस चर्चा में डूबे हैं कि आखिर मां ने ऐसा क्यों किया। जहां एक तरफ कुछ लोग इसे प्रेम की जीत बता रहे हैं, वहीं अधिकांश इसे नैतिक पतन और पारिवारिक विश्वासघात मान रहे हैं। यह मामला बताता है कि कभी-कभी सच्चाई कल्पना से भी ज़्यादा चौंकाने वाली हो सकती है।