Uttar Pradesh: 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश सभी विधायक अयोध्या Ayodhya में दर्शन के लिए जाएंगे. इसका एलान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कर दिया था. इसके लिए पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. सभी विधायक बस से अयोध्या के लिए जाएंगे. इसकी पूरी जानकारी यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दी है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी बस से अयोध्या जाएंगे. विधायक अपनी पत्नी को भी साथ अयोध्या ले जा सकते हैं.
सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा-
एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल के विधायक अयोध्या दौरे पर जाएंगे. विधानसभा मे अध्यक्ष ने जब अयोध्या Ayodhya दर्शन के कार्यक्रम के लिए एलान किया तो सपा के विधायक इकबाल महमूद ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की जमीन देखने का भी अनुरोध किया था लेकिन जिस पर अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि पहले मस्जिद बन जाने दीजिए और वहां की कमेटी जब अनुरोध करेगी तो जाने के लिए विचार किया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा में जाने से किया था मना
इसके पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया था पर राज्य के नेताओं ने अयोध्या में जाकर सरयू में स्नान किया और रामलला के दर्शन भी किए. सपा प्रमूख अखिलेश यादव ने भी अयोध्या जाने के लिए कहा था. लेकिन वह अयोध्या 11 फरवरी को जाएंगे यह साफ नहीं हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं और भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं.11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किए गए है जिसमे पक्ष-विपक्ष सभी दलों के विधायकों को न्योता दिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 5 फरवरी को पेश किए गए बजट को योगी सरकार ने भगवान श्रीराम को समर्पित बताया था और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सिर्फ कुछ अतिथियों को ही आने की अनुमति दी गई थी बाकी लोगों से अपील की गई थी कि बाद में रामलला के दर्शन के लिए आए.