Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में सपा सांसद की बेटी और सीओ के बीच बहस का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीओ को एक कार की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि छाया वर्मा इस कार्रवाई का विरोध करती हुई नजर आ रही हैं।
अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा और सीओ टांडा के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा सांसद के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान हुई।
सपा सांसद की बेटी और CO के बीच बहस
तलाशी के दौरान छाया वर्मा मौके पर पहुंचीं और सीओ टांडा से तीखी बहस हुई। बहस तब शुरू हुई जब सीओ ने गाड़ी में मौजूद नामों की एक सूची मांगी, जिसे छाया वर्मा ने देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि सूची से कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो सकता है।
छाया वर्मा ने सीओ से सवाल किया कि अन्य गाड़ियों की जांच क्यों नहीं हो रही, जबकि उनकी गाड़ी को बार-बार रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा की गाड़ी को बिना जांच जाने दिया गया। इस पर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बसपा की गाड़ी की काली पन्नी हटाई गई और उसका चालान भी किया गया। अधिकारी ने यह भी कहा कि सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में हुआ भयानक हादसा, आग में झुलसा शिशु वार्ड, 10 बच्चों की गई जान, जारी है रेस्क्यु ऑपरेशन
गौरतलब है कि कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव चल रहे हैं, जहां सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा उम्मीदवार हैं। पुलिस जांच के दौरान कार से कुछ नंबर मिले हैं और पुलिस का कहना है कि यूपीआई के जरिए कई खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जिसके कारण यह जांच की जा रही है।