Sultanpur incident: एक और आरोपी गिरफ्तार, जानिए अंकित यादव कितना खूंखार और कैसे आया पुलिस के हाथ?

एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को प्रयागराज से किया गिरफ्तार, सुल्तानपुर लूटकांड में आरोपी के पास से 755 ग्राम चांदी और नगद बरामद

Sultanpur

Sultanpur robbery case: सुल्तानपुर के चौक ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को हुई करोड़ों की लूटकांड में बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने इस मामले के आरोपी और एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। लूट की वारदात में फरार यादव के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये नगद बरामद हुए हैं। बता दें कि यह वारदात दिनदहाड़े हुई थी, जिसमें बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सर्राफा व्यापारी से जेवरात लूट लिए थे। इस लूटकांड में शामिल कुछ आरोपियों को पहले ही एनकाउंटर और गिरफ्तारी के माध्यम से पकड़ा जा चुका है। अंकित यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सुल्तानपुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

सर्राफा व्यवसायी से करोड़ों की लूट

28 अगस्त को कोतवाली नगर क्षेत्र के Sultanpur ठठेरी बाजार में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी। इसमें पांच बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर करोड़ों के जेवरात लूटे और फरार हो गए। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपियों की पहचान अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप यादव के रूप में हुई। पुलिस की तत्परता से कार्रवाई के बाद इस मामले में 12 आरोपी प्रकाश में आए। मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां रिमांड के दौरान लूट का सोना बरामद हुआ था।

दिवाली और छठ के लिए बिहार जाना लग रहा हो मुश्किल तो पढ़ें इसको एक बार जरूर

अन्य आरोपियों की धरपकड़

वारदात के बाद Sultanpur पुलिस और एसओजी टीम ने 2 सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह, और त्रिभुवन को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। इनके पास से 15 किलो चांदी और 48,000 रुपये बरामद किए गए। वहीं, 5 सितंबर को एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को जौनपुर में मुठभेड़ में मार गिराया। मंगेश के पास से पिस्टल और चांदी भी बरामद हुए। इसके अलावा, अनुज प्रताप सिंह को भी उन्नाव में एक मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने ढेर कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई, अंकित यादव की गिरफ्तारी

28 अक्टूबर को एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को एसटीएफ ने प्रयागराज के शिवरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और कोतवाली नगर सुल्तानपुर लाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार, अंकित यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

यह गिरफ्तारी Sultanpur पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो सुल्तानपुर में हुए इस जघन्य अपराध को सुलझाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version