Anurag Dwivedi ED case Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज इलाके से ताल्लुक रखने वाला अनुराग द्विवेदी इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। 26 साल का यह युवक कभी गांव में साइकिल चलाकर घूमता था, लेकिन आज उसके पास लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान और करोड़ों की संपत्ति बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब उसके घर छापेमारी की, तो उसकी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।
गांव से यूट्यूब तक का सफर
अनुराग द्विवेदी नवाबगंज के खजूर गांव भितरेपार के रहने वाले लक्ष्मीनाथ द्विवेदी का बेटा है। उसके पिता ग्राम प्रधान रह चुके हैं और नवाबगंज बाजार में उनकी एक छोटी दुकान भी है। अनुराग की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
अनुराग को शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। करीब नौ साल पहले उसने यूट्यूब पर क्रिकेट से जुड़े वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे वह खुद को क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर पेश करने लगा। उसकी मेहनत रंग लाई और आज उसके यूट्यूब चैनल पर करीब 7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अचानक आई दौलत और लग्जरी जिंदगी
कुछ ही सालों में अनुराग की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। गांव में उसने साधारण घर तुड़वाकर एक बड़ा विला बनवाया। उसके घर की पार्किंग में BMW, फेरारी, मर्सिडीज, लैंबॉर्गिनी और डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियां खड़ी दिखने लगीं। लखनऊ में भी उसने एक शानदार घर बनवाया। ईडी की कार्रवाई के दौरान इनमें से चार लग्जरी कारें जब्त की गईं।
क्या हैं आरोप?
अनुराग खुद को फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट बताता है। उसने अपना फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म भी बनाया और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को इससे जोड़ा। आरोप है कि उसने सीधे क्रिकेट लीग में पैसा लगाने के बजाय, ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े ऐप्स का प्रचार कर अवैध कमाई की। बताया जा रहा है कि भारत में गैरकानूनी इन ऐप्स के जरिए उसने करोड़ों रुपये कमाए और फिर उस पैसे को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया।
दान-पुण्य और भौकाल
अनुराग ने गांव और आसपास के इलाकों में अपनी छवि मजबूत करने के लिए कई सामाजिक काम किए। उसने अस्पतालों को एंबुलेंस दीं, गरीबों के लिए कंबल और राशन बांटे और कई शिविर लगाए। लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन कुछ लोगों को उसकी अचानक बढ़ी दौलत पर शक भी था।
दुबई की शादी और मौजूदा स्थिति
इसी साल 22 नवंबर को अनुराग ने दुबई में एक लग्जरी क्रूज पर शादी की। करीब 100 मेहमानों के लिए फ्लाइट और होटल की व्यवस्था भी उसी ने की। शादी के कुछ हफ्तों बाद ही ईडी की छापेमारी हुई। फिलहाल यह साफ नहीं है कि अनुराग कहां है, लेकिन माना जा रहा है कि वह दुबई में ही रह रहा है, जबकि उसका परिवार लखनऊ में रहता है।
