Ayodhya Deepotsav: अयोध्या की दिवाली इस साल ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने का सपना साकार हो गया है। देश भर में दिवाली की धूम मची है, और अयोध्या अपनी भव्यता के साथ इस उत्सव को मना रही है। सीएम योगी ने रामलला के विराजमान होने का विशेष मौका बताते हुए कहा कि यह अवसर केवल उत्सव का ही नहीं, बल्कि उन सभी भक्तों को श्रद्धांजलि देने का भी है जिन्होंने अपना जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित किया। अयोध्या में इस भव्य दीपोत्सव के साथ, यूपी सरकार ने इसे भारत की पहली सोलर सिटी बना कर इतिहास रचा है।
संतों की बलिदान को किया नमन
Deepotsav के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने उन संतों को नमन किया, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि 3.5 लाख संतों ने केवल इस उद्देश्य से अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि रामलला का मंदिर अयोध्या की धरती पर स्थापित हो सके। योगी आदित्यनाथ ने गर्व के साथ कहा कि यूपी सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे किए हैं, और यह दीपोत्सव उस संकल्प का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विपक्ष पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाए थे, और आज वही लोग सनातन धर्म के अस्तित्व को चुनौती दे रहे हैं। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म ने हमेशा मानवता का समर्थन किया है और हर किसी को गले लगाया है। जो भी इस धर्म और इसके मार्ग में बाधा बनेगा, उसका हश्र भी उत्तर प्रदेश के माफियाओं जैसा ही होगा।
Happy Diwali: योगी सरकार का दिवाली पर बड़ा ऐलान, 1 नवंबर को भी यूपी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
अयोध्या का नया युग
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद से अयोध्या में जो कुछ भी वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया है। अब अयोध्या को फिर से अपनी संस्कृति और समृद्धि को साबित करने का समय आ गया है। इस बदलाव के लिए उन्होंने अयोध्यावासियों को आगे आने का आह्वान किया। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करके, सरकार ने इसे पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में भी कदम उठाया है।
Deepotsav समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने भगवान राम के रथ को राम दरबार स्थल तक खींचा और उनकी आरती उतारी। दीपोत्सव के इस विशेष अवसर ने अयोध्या के साथ पूरे देश को रोशन कर दिया है, और यह संदेश दिया है कि धैर्य और संकल्प के साथ कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।