Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या का दौरा किया और हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 500 साल के लंबे अंतराल के बाद रामनगरी का गौरव पुनः स्थापित हुआ है। एक समय सुविधाओं के अभाव से जूझ रही अयोध्या का अब कायाकल्प हो चुका है। योगी ने जोर देकर कहा कि राम मंदिर यहीं बनाने का संकल्प लिया था और इसे पूरा भी किया गया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर तीखा हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं टिकेगा क्योंकि उसका आतंकवाद ही उसे नष्ट कर देगा। 75 साल जी चुके पाकिस्तान को अब अपने कर्मों की सजा भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नया भारत किसी को परेशान नहीं करता लेकिन अगर कोई चुनौती देता है तो उसे जवाब भी देता है। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया और हमारा एयर डिफेंस सिस्टम हर बार उनकी साजिशों को विफल करता है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण समारोह में… https://t.co/d7fVyqr1ir
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2025
योगी (Ayodhya News) ने आगे कहा कि देश और धर्म के खिलाफ कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत का अस्तित्व सनातन संस्कृति पर टिका है, जबकि पाकिस्तान की पहचान कृत्रिम है। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लोगों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया लेकिन भारत ने 24 लोगों की जान का बदला 124 आतंकियों को मारकर लिया।
यह भी पढ़े: ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति पर संग्राम, मायावती बोलीं– अब नहीं सहेंगे अपमान!
उन्होंने रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर को गौरव का प्रतीक बताया और कहा कि 500 साल बाद अयोध्या का वैभव लौटा है। यह भगवान राम, भगवान कृष्ण, बाबा विश्वनाथ और संतों की विरासत का परिणाम है। योगी ने महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन को भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न करने का भी उल्लेख किया।
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिजली की कमी थी लेकिन अब निर्बाध बिजली आपूर्ति है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुराने ढर्रे पर चलने से कुछ हासिल नहीं होगा। जो व्यक्ति रूढ़ियों से हटकर काम करेगा वही कुछ बड़ा कर पाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया।










