Azam Khan News : फिर अटकी आजम खान की जेल से रिहाई, रामपुर के लिए रवाना हुई पूर्व मंत्री की फैमिली

लगभग 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद उनकी रिहाई ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। रिहाई के बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनका भव्य स्वागत करेंगे।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। परिवार की तरफ से बताया गया था कि आजम खान सुबह सात बजे जेल से बाहर आ जाएंगे। फिलहाल जानकारी सामने आ रही है कि आज़म ख़ान की रिहाई में कुछ देरी हो सकती है। रिहाई बॉन्ड भरते वक्त गलत एड्रेस की वजह से प्रक्रिया में अड़चन आई है। अब करेक्शन के बाद बॉन्ड भरा जाएगा, उसके बाद ही रिहाई मुमकिन हो पाएगी। आजम खान के वकीलों का कहना है कि रामपुर कोर्ट में दो जुर्माने भरे जाने हैं। परिवार के लोग कोर्ट पहुंच चुके हैं। कोर्ट के बैठते ही कागजी कार्रवाई पूरी होते ही आजम खान की जेल से रिहाई हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दोपहर के करीब एक बजे आजम खान सलाखों से बाहर आ जाएंगे।

आजम खान बीते 23 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश सीतापुर जेल को मिल चुके हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। उन्हें जेल से बाहर आने के बाद रिसीव करने के लिए बड़ी तादाद में समर्थकों हुजूम सीतापुर जेल के बाहर पहुंचा है। हाल ही में, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खान के 19 मुकदमों में रिहाई परवाने जारी किए। इससे पहले, क्वालिटी बार प्रकरण’ समेत 53 अन्य मामलों में भी रिहाई परवाने जारी हो चुके थे, जिससे कुल मामलों की तादाद 72 हो गई है। वहीं आजम खान को डूंगरपुर प्रकरण में 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से जुड़ा आजम खान का चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण लंबे समय से विवादों में है. आरोप है कि 2013 में मंत्री रहते हुए उन्होंने सिविल लाइंस क्षेत्र की क्वालिटी बार की जमीन को अवैध रूप से पत्नी तंज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम करा लिया। 2019 में मालिक गगन अरोड़ा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई और परिवार को आरोपी बनाया गया। 2024 में आजम को मुख्य आरोपी घोषित किया गया। मई 2025 में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की, लेकिन सितंबर 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई। तब से वह सीतापुर जेल में बंद हैं। वहीं देरशाम सीतापुर जेल में रिहाई का परवाना पहुंच चुका है। देर रात पन्ती तंजीम और बेटे अब्दुल्ला पहुंच चुके हैं। वे दोनों जेल के बाहर उनका स्वागत करेंगे।

सपा नेता आजम खान की रिहाई से पहले उनके गृह नगर रामपुर में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। आजम खान सीतापुर जेल से सीधे रामपुर पहुंचेंगे। इस दौरान पुलिस के कड़े बन्दोबस्त रहेंगे। उनकी रिहाई के पहले देर रात एलआईयू ने आजम खान के घर और उनके करीबियों पर नजर रखी। वहीं पहले यह चर्चा थी कि आजम खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई के मौके पर सपा के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी वहां मौजूद होंगे। लेकिन अभी पता चला है कि शिवपाल यादव सीतापुर में नहीं पहुंचेंगे। वह सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं बीएसपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने आजम खान को बसपा में शामिल होने का न्योता देकर सियासी हलचल बढ़ा दी। हालांकि, आजम खान के सपा में बने रहने या किसी अन्य पार्टी में जाने का फैसला उनकी रिहाई के बाद ही स्पष्ट होगा।

Exit mobile version