बनारस : काशी विश्वनाथ के मंदिर का गर्भगृह अब सोने की आभा से चमकने लगा है । बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह की दीवारों पर सोने के पत्तर चढ़ा दिए गए हैं । जो भी काम बाकी है, उसे शिवरात्रि तक पूरा कर लिया जाएगा । बाबा के भक्त गर्भगृह की स्वर्णिम आभा में शिव और शक्ति के एक साथ दर्शन कर सकेंगे । काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर का गर्भगृह 120 किलो सोने से स्वर्णमंडित किया गया है । दक्षिण भारतीय दानदाताओं के सहयोग से ये काम पूरा किया गया है ।
काशी विश्वनाथ कारीडोर निर्माण होने के बाद विश्व पटल पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ का धाम अब अपनी स्वर्ण मंडित आभा की वजह से नए स्वरूप में भक्तों को दर्शन देगा । मंदिर की दीवारों का स्वर्णिम करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है । इस कार्य को गुजरात से आई टीम के विशेषज्ञ पूरा कर रहे हैं । मंदिर के गर्भगृह के भीतरी और बाहरी दीवारों को स्वर्णमंडित करने के लिए 10 सदस्यीय टीम दो चरणों में काम कर रही है । बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह की दीवारों के बाद चौखट और अंत में बाहरी दीवार पर सोना लगाया जाएगा ।
पीएम मोदी रविवार को देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे । मंदिर के गर्भगृह में चल रहे स्वर्ण मंडन के कार्य के पूर्ण होने के पश्चात पहली बार पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी ने इस कार्य को देखते ही कहा अद्भुत और अकल्पनीय कार्य हुआ है । स्वर्ण मंडन से विश्व के नाथ का दरबार एक अलग ही छवि प्रदर्शित कर रहा है । पीएम मोदी ने कहा की दीवारों पर उकेरी गई विभिन्न देवताओं की आकृतियां स्वर्णमंडन के बाद और भी स्पष्ट प्रदर्शित हो रही हैं । स्वर्ण मंडन के बाद गर्भगृह की आभा कई गुनी बढ़ गई है ।