Badhohi News: भदोही से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग पर एक और शिकंजा कसा गया है। गुरुवार को अदालत में सरेंडर के दौरान बेग पर पुलिस से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगा है। इस मामले में विधायक जाहिद बेग समेत सपा के 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने ज्ञानपुर कोतवाली में केस दर्ज किया है। इस बीच, विधायक को भदोही जेल से नैनी जेल स्थानांतरित किया गया है, जबकि एक दिन पहले गिरफ्तार उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी जेल भेजा गया है।
नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के बाद बढ़ी मुश्किलें
Badhohi विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। उनके घर से 17 वर्षीय नौकरानी की फांसी से लटकती लाश मिलने के बाद से यह मामला सुर्खियों में आया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
Fugitive SP MLA Zahid Beg was hiding from the police and secretly went to surrender in court, but the UP police caught him.
One girl was found dead, and one "minor girl" was found alive, from Zahid's house?
Case has been filed against him under stringent sections in Bhadohi pic.twitter.com/Qe8nDN2B5L
— Rahul Singh 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@THESRAHUL) September 19, 2024
अदालत में सरेंडर के दौरान हुई झड़प
जाहिद बेग ने गुरुवार को भदोही की अदालत में आत्मसमर्पण की कोशिश की, लेकिन वहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिस पर जाहिद और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और दारोगा अवधेश सिंह यादव की वर्दी फाड़ दी। पुलिस की तहरीर के आधार पर विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
कोर्ट परिसर में पुलिस-वकील झड़प से नाराज अदालत
जाहिद बेग के सरेंडर के दौरान Badhohi कोर्ट परिसर में हुए बवाल से अदालत भी नाराज हो गई। अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी गेट के बाहर होनी चाहिए थी और कोर्ट कैंपस में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफसरों और जवानों को इस संबंध में फटकार भी लगी।
यहां पढ़ें: Ghaziabad News: उस्मान ने आयुष्मान बनकर की शादी.. फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, FIR दर्ज
विधायक के खिलाफ दर्ज हुए कई मामले
इस पूरे मामले की शुरुआत 8 सितंबर की रात हुई थी, जब जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर उनकी 17 वर्षीय नौकरानी की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और बालश्रम कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।
अब जाहिद बेग और उनका परिवार कानूनी समस्याओं में फंसा हुआ है, जहां एक ओर विधायक पर गंभीर आरोप हैं, वहीं उनके बेटे को भी अलग-अलग मामलों में जेल भेजा गया है।