बरेली: पूर्व रेलवे संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम की बेटी के जूते चोरी मामले की जांच अब बरेली जीआरपी करेगी. संबलपुर जीआरपी ने प्राथमिकी बरेली जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है. चोरी का आरोप बरेली जंक्शन पर उतरी एक महिला यात्री पर है. दरअसल 20 दिन पहले बरेली जंक्शन पर ट्रेन से डीआरएम की बेटी के जूते चोरी हो गए थे.
जिसके बाद इस मामले में संबलपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. ओडिशा के संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह चार जनवरी को दिल्ली से लखनऊ जा रही थी. वह लखनऊ मेल में थी. उसकी बर्थ के पास एक और महिला भी बैठी थी.
लखनऊ एक्सप्रेस (12330) के एसी प्रथम श्रेणी कोच नंबर एच-1 की बर्थ नंबर सात व नौ पर डीआरएम की बेटी व पत्नी सफर कर रहे थे. ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो मानवी के जूते चोरी हो गए. बरेली स्टेशन पर उतरी महिला पर डीआरएम की बेटी के जूते गायब होने का शक जताया जा रहा है.
जिसके बाद कीमती जूते चोरी के मामले में संबलपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज की गयी थी. घटना स्थल बरेली जंक्शन था. अब इस मामले को बरेली जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है. जूते चोरी के मामले की जांच अब बरेली जीआरपी करेगी. मामला रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा होने के कारण जीआरपी के अधिकारी तनाव में हैं. इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें – Gorakhpur: 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, विधवा होने के बाद क्यों लिया बुजुर्ग के साथ रहने का फैसला