Woman Threatens Man in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती ने युवक त्रिजीत अग्रवाल को धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो उसे रेप केस में फंसा देगी। युवती ने युवक के घर के सामने आकर हंगामा भी किया। यह सिलसिला लगभग दो महीने से चल रहा था। शुक्रवार को भी युवती ने त्रिजीत की कोठी के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और युवती को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
युवती की धमकियों से तनाव में परिवार
त्रिजीत अग्रवाल रामबाग का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि दो महीनों से युवती उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करती, धमकी देती और वीडियो बनाकर डराने की कोशिश करती थी। उसकी हरकतों के कारण पूरा परिवार तनाव में था। पहले तो परिवार ने इसे नज़रअंदाज़ किया, लेकिन धमकियां बढ़ती गईं। त्रिजीत ने बताया कि युवती लगातार कह रही थी कि 15 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे रेप केस में फंसा दिया जाएगा। वह कहती थी कि कहीं मुंह नहीं दिखा पाओगे। इतना ही नहीं, कई बार युवती ने घर में घुसने की भी कोशिश की।
हंगामे के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
शुक्रवार दोपहर युवती चार-पांच लड़कों के साथ त्रिजीत की कोठी पर पहुंची और हंगामा करने लगी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथ आए लड़के भाग निकले। त्रिजीत ने बताया कि युवती का उनसे या उनके परिवार से कोई परिचय नहीं है।
जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच में पता चला कि युवती पहले भी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है और कुछ अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूल चुकी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह मामला दिखाता है कि किस तरह ब्लैकमेल और धमकी से लोगों को परेशान किया जा सकता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने त्रिजीत और उसके परिवार को राहत दी है। साथ ही यह घटना लोगों के लिए एक चेतावनी है कि किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग को नजरअंदाज न करें और तुरंत शिकायत करें।