UP News : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तड़के सुबह एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन, जो बुंदेलखंड से होकर आगरा की ओर जा रहा है, उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ हो सकते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उक्त डीसीएम को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक ने पुलिस को देखकर तेज गति से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और स्वाट टीम की मुस्तैदी से उसे घेरकर पकड़ लिया गया।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
गाड़ी में सवार तीन लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा से कार्बन लाने के बहाने गांजा तस्करी करते हैं और इसे आगरा सहित अन्य शहरों में सप्लाई करते हैं। इस धंधे से उन्हें अच्छा मुनाफा होता है।
यह भी पढ़ें : चलती बस की खिड़की से झांक रहा था बच्चा, बगल से गुज़री गाड़ी ने मारी…
पुलिस ने जब डीसीएम की गहन तलाशी ली तो उसमें से 96.870 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि यह नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। इस सफल ऑपरेशन में शामिल टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है।