सीएम योगी का सिर कलम की धमकी देने वाले की पैंट हुई गीली, थाने में बोला आरोपी, ‘प्लीज लंगड़ा मत करना साहब जी’

बरेली के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ को लेकर धमकी दी थी, आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कमल की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। शातिर की गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ जोड़कर ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘माफ कर दो माफ साहब, ‘गलती हो गई साहब’। अब कभी ऐसा दोबरा नहीं करूंगा। ‘प्लीज मुझे लंगड़ा मत करना साहब’।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूपी के बरेली जिले में एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मैजान रजा ने महाकुंभ मेले को नहीं लगाने की धमकी और हिंदू देवी देवताओं पर अनर्गल पोस्ट डाले थे। रजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कमल करने की भी धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया।

अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया

आरोपी मैजान रजा बरेली के प्रेम नगर थाने के बान खाने का रहने वाला है। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया था। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को सर कलम करने की धमकी दी थी। साथ ही महाकुंभ को किसी भी हाल में ना लगने देने का भी ऐलान किया था। इतना ही नहीं मंदिरों की खुदाई को लेकर भी उसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए अनर्गल पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन में काफी उबाल देखने को मिला था।

अपनी करतूत पर माफी मांग रहा आरोपी 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में टीमों का गठन किया। आखिरकार आरोपी मैजान पुलिस के हत्थे लग गया। गिरफ्तारी के बाद मैजान अपनी पोस्ट को लेकर माफी मांगता हूं नजर आया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मैजान के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जेल भेजने से पहले मैदान का एक वीडियो सामने आया। जिसमें मैजान हाथ जोड़ता हुआ अपनी करतूत पर माफी मांग रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस के सामने माफी मांगता हुआ दिखाई दिया और आरोपी दोनों पैर से लंगड़ाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस से कह रहा था कि साहब अब माफी ऐसी गलती नहीं करूंगा, माफ कर दो। साहब गोली मत मारना। लंगड़ा मत करना। अब कभी दोबारा ऐसा नहीं लगती नहीं करूंगा। जिस तरह से आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है, उससे सही मायने में यह एक नजीर है। उन सभी लोगों के लिए जो अनर्गल पोस्ट डाल के सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।

आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां

आरोपी मैजान की पोस्ट के बाद हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो मामला सामने आया। शिकायत में कहा गया कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। पं. केके शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया

वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमनगर के रहने वाले एक युवक ने गलत टिप्पणी की थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया हैं और जेल भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिन्दुवादी संगठन से जुड़े लोग खुश हैं। उनका कहना है कि अब पुलिस आरोपी को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए। जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति ऐसा गलम कृत्य करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो।

Exit mobile version