UP Assembly में गूंजा ‘दो नमूनों’ का शोर: योगी ने अखिलेश-राहुल को जमकर धोया!

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने कफ सिरप विवाद पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर 'दो नमूने' कहकर तंज कसा और ड्रग माफियाओं पर बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी।

CM Yogi UP Assembly

UP Assembly Winter Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में “दो नमूने” हैं—एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में बैठता है। उन्होंने तंज कसा कि जब भी देश में गंभीर चर्चा होती है, ये दोनों नेता विदेश भाग जाते हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कफ सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है और इस मामले में शामिल माफियाओं के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन सुनिश्चित किया जाएगा।

UP Assemblyमें सीएम योगी के संबोधन के मुख्य बिंदु:

जांच के आंकड़े (SIT & STF):

विवरण

संख्या

दर्ज मामले

79

नामजद अभियुक्त

225

गिरफ्तारियां

78

छापेमारी (फर्म)

134

योगी आदित्यनाथ ने अंत में विपक्ष पर पढ़ाई-लिखाई से वास्ता न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला दवाओं के ‘एडिटेशन’ का नहीं बल्कि ‘अवैध डायवर्जन’ का है।

UP विधानसभा में ‘बजट’ का दम और ‘वंदे मातरम’ की गूँज, बाहर सपा का कफ सिरप पर भारी हंगामा

Exit mobile version