Bareilly Marathon Rally: बरेली में आयोजित कांग्रेस की मैराथन रैली में अचानक भगदड़ मच गई. बताया गया कि इस दौरान अव्यवस्था के चलते कई छात्राओं को चोट भी आई है. इस भगदड़ के बाद सड़क पर बच्चियों के जूते-चप्पल बिखरे पड़े नजर आए. इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने साजिश की ओर इशारा किया है. दरअसल कांग्रेस के लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत ये मैराथन बरेली में आयोजित की गई थी. जिसमें तमाम छात्राओं को बुलाया गया था. भीड़ बढ़ने के चलते अव्यवस्था फैलती गई और अचानक भगदड़ मच गई।
कांग्रेस ने बताया साजिश
इस घटना को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन का बेतुका बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा, जब वैष्णों देवी में भगदड़ मच सकती है, ये तो बच्चियां हैं. ये इंसानी फितरत होती है, लेकिन मैं मीडियाकर्मियो से माफी मांगती हूं, ये साजिश भी हो सकती है, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश हो सकती है।
वहीं यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया, “मैराथन में कुछ लड़कियां घायल हो गई हैं, और हम आगे के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” सिंह ने आगे कहा कि, “यह बीजेपी सरकार द्वारा रची गई साजिश थी. स्थानीय जिला प्रशासन को पता था कि मैराथन हो रही है, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. यह स्थिति स्थानीय प्रशासन की ओर से ढिलाई का नतीजा है।
फिलहाल इस घटना के बाद घायल छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 108 एंबुलेंस के जरिए 3 छात्राओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुची. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर ये भगदड़ कैसे हुई।