लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उम्र में 20 वर्ष पर सिर से बाल गायब। असरफ मियां ने 30 साल की उम्र में की शादी। बेगम मायके से विदा होकर ससुराल आई तो शौहर के सिर पर बाल न देखकर गुस्से से लाल हो गई और बिना सुहागरात बनाए तौबा-तौबा कर ली। ऐसे किस्से अब आम हो गए हैं। गंगे इंसानों की फौज आज के दौर में हर गांव, गली और मोहल्ले में मिल जाएगी। इस समस्या से निजाद पाने के लिए लोग लाखों की रकम खर्च कर रहे हैं पर सिर पर बाल नहीं आ रहे। ऐसे में जब लोगों को पता चला कि बिजनौर के सलमान और अनीस ने किया गंजेपन से निजात वाली मेडिसिन इजाद कर ली है तो फिर क्या था बुजुर्गो के चेहरों में मुस्कान आ गई। दुकान मेरठ में लगी तो गंजे सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। सिर पर 20 रुपये का लोग तेल लगवाने के साथ 300 की शीशी खरीदने के लिए टोकन लेने के लिए कतारों पर खड़े हो गए।
बिजनौर के रहने वाले हैं अनीस-सलमान
बिजनौर जिले के लिसाड़ी गेट स्थित समर कॉलोनी के शौकत बैंक्वेट हॉल में निवासी सलमान और अनीस ने सिर पर बाल उगाने की दवा बनाई है। बिजनौर में हरदिन सैकड़ों की संख्या में लोग दोनों के घर पर जाकर दवा खरीद रहे हैं। रविवार को सलमान और अनीस ने बाल उगाने वाली दवा को लेकर मेरठ पहुंचे। उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था। सलमान और अनीस ने मेरठ में दो दिन दुकान लगाए जाने को लेकर प्रचार किया और रविवार को अपने साथियो ंके शहर शहर आ गए। इसकी जानकारी लोगों को हुई तो भीड़ उमड़ पड़ी। दवा लगाने वालों ने ये भी बता दिया कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वे अपने सिर के बाल मुडवां लें।
उमड़ी भीड़, लेना पड़ा टोकन
जिसके चलते भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर पहुंच गई। बाद में कुछ नाई को वहीं बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। बाल उगाने के लिए सिर पर दवाई लगाने वाले अनीस ने बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं और यहां पर वह बाल उगाने की दवाई लगाने आए हैं। काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। हिंदुस्तान का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां से हमारे यहां दवाई लगवाने लोग ना आते हों। फिलहाल मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाई जा रही है और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली में दवाई लगाई जाती है। मेरठ में पहले दिन इतनी भीड़ उमड़ी की दुकान को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। लोगों को टोकन लेने पड़े।
रामवाण दवा का दावा
अनीस ने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएंगी, लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इसकी परमिशन है तो उन्होंने कहा हमें नहीं पता, जिन्होंने बुलाया है उनको पता होगा। अनीस ने बताया कि सलमान काफी समय से दिल्ली में दवाई लगा रहे हैं. उनको नहीं पता की परमिशन ली गई या नहीं, उन्हें तो बुलाया गया वह तो दवाई लगाने आए हैं। सलमान ने बताया कि हमारी दवा रामवाण है। सिर्फ एक बार गंजे सिर पर 20 रूपए का तेल और 300 रूपए की शीशे से लाल उग आते हैं। सलमान ने बताया कि बिजनौर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग दवा लेने के लिए आते हैं।
लोग भी मुस्कराए
सलमान-अनीस की दुकान पर पहुंचे 25 साल के राहुल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रविवार-सोमवार को बाल उगाने वाली दवा की दुकान मेरठ में लगनी है। सुबह के वक्त हम अपने पांच साथियों के साथ पहुंचे। सलमान ने हससभी से कहा कि पहले सिर के बाल मुंडवा कर आएं। हम नाई की दुकान पर गए और बाल मुंडवाए। दवा सिर पर लग गई और शीशी भी खरीद ली। दूसरे ग्राहक अजय ने बताया कि वह बाल उगाने के लिए कई डॉक्टर्स को दिखा चुके हैं। लाखों रूपए भी खर्च कर दिए पर सिर में बाल नहीं आए। अब सलमान-अनीस की दवा खरीदी है। उम्मीद है कि हमारा सिर फिर से काले बालों से हरा-भरा हो जाएगा।