लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई के डिप्टी एसपी राजीव कुमार ऋषि पर बड़ा एक्शन किया है। ईडी की टीमों ने शुक्रवार को सीबीआई के निलम्बित डीएसपी राजीव कुमार ऋषि के गाजियाबाद और दिल्ली में दो फ्लैट कुर्क कर दिए। इन फ्लैटों की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई गई है। दोनों सम्पत्तियां उनकी पत्नी के नाम हैं।
पत्नी के नाम थे दो फ्लैट
ईडी ने सीबीआई के डीएसपी राजीव कुमार ऋषि पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की अफसरों ने डिप्टी एसपी की पत्नी के नाम पर दर्ज दो फ्लैट जो दिल्ली और गाजियाबाद में थे उन्हें कुर्क कर लिया है। दोनों की कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई गई है। सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति का दोषी मिलने पर राजीव कुमार ऋषि के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
आय से अधिक सम्पत्ति
सीबीआई की कार्रवाई के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी। राजीव कुमार ऋषि पर आरोप लगा था कि उसने नौ नवम्बर, 2012 से 14 जनवरी, 2021 के बीच अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 44 लाख रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति दर्ज की थी। जांच में यह सम्पत्ति वैद्य आय से 113.36 प्रतिशत अधिक पाई गई थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि राजीव कुमार ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों का इस्तेमाल अचल सम्पत्तियों को खरीदने के लिए किया। डीएसपी ने इन बैंक खातों में ही आय से अधिक अर्जित सम्पत्ति को रखा।
रिश्वत लेने का आरोप
राजीव ऋषि सीबीआई में डीएसपी के पद पर गाजियाबाद में तैनात थे। रिश्वत लेने के मामले में डीएसपी राजीव ऋषि समेत चार कर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था। चारों पर आरोप था कि इन अफसरों ने सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक फ्रॉड केस के मामले में फंसी कंपनियों को संवेदनशील गोपनीय जानकारियां मुहैया कराईं थी। जिसके बाद सीबीआई ने डीएसपी राजीव ऋषि को निलंबित किया था।
इन पर भी हुई थी कार्रवाई
डीएसपी राजीव ऋषि और आरके सांगवान, इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ और स्टेनो समीर कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई थी। सीबीआई के एक्शन के बाद ईडी ने जांच शुरू करं जांव में सामने आया कि उनके पास आय से काफी अधिक सम्पत्ति मिली। दावा किया जा रहा है कि अभी काफी और सम्पत्ति का पता चला है। इन्हें भी कुछ साक्ष्य मिलने पर कुर्क कर दिया जाएगा। डिप्टी एसपी मुलरूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं। ईडी की टीमें अब डिप्टी एसपी के बारे में और अधिक जानकारियां जुटा रही है।