अमेठी। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण के चुनाव के लिये आज अमेठी जिले की तिलोई विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस और बसपा ने जाति, मत और धर्म की राजनीति की है. सीएम योगी ने कहा कि आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज मिल गया है. उस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी हम लोगों ने ही किया है. यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था।
समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ विपक्षी दल करते हैं खिलवाड़
सीएम योगी ने निशाना साधते हुये कहा कि विपक्षी दल समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज राजनीति का आधार जाति और मजहब की जगह नौजवानों को रोजगार, किसानों की खुशहाली आदि बनती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी का हुआ था. हमने अवैध बचूड़खाने बंद किए थे, हमने प्रण किया था कि हम गौमाता को नहीं कटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम अन्नदाता किसानों की फसलों को भी नष्ट नहीं होने देंगे. बेसहारा गायों के लिये गौशाला बनाएंगे।
योगी ने कहा कि सपा जब सत्ता में आई थी तो उसने पहला निर्णय आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का किया था. उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है.अहमदाबाद में हुये सीरियल बम ब्लॉस्ट का जिक्र करते हुये सीएम ने कहा कि दोषियों में से 9 का संबंध यूपी से है।
इनमें से सात आजमगढ़ से हैं और एक तो समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. सीएम ने पूछा कि आखिर आतंक से जुड़े इस मामले में साइकिल का हाथ क्यों है. आखिर क्यों आतंकी साइकिल से बम लेकर गए थे. क्या अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल नहीं हुआ था ? सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले बिजली का भी जाति और मजहब हुआ करता था. सिर्फ ईद-मोर्हरम पर बिजली आती थी लेकिन दिवाली-होली पर ऐसा नहीं होता था।