Etah Quadruple Murder Case:सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में डर और सन्नाटा फैल गया है।
किस किस की हुई हत्या
इस घर में रहने वाले गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और नातिन ज्योति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सभी के शव घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ हालत में मिले। किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया गया। हमलावरों ने ईंट से वार कर जान ली, जिससे हत्या की क्रूरता साफ झलकती है।
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू तब सामने आया, जब कक्षा पांच में पढ़ने वाला 12 साल का देवांश स्कूल से घर लौटा। वह रोज की तरह दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचा। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, घर के भीतर का सन्नाटा उसे अजीब लगा। उसने दादा-दादी, मां और दीदी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
देवांश ने बताया कि नीचे कमरे में बाबा लेटे थे और ऊपर पंखा चल रहा था। ठंड के मौसम में पंखा चलता देख उसे शक हुआ। जैसे ही वह ऊपर पहुंचा, वहां का मंजर देखकर उसकी चीख निकल गई। कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था और उसकी मां, दादी और बहन खून से सनी पड़ी थीं। डर के मारे वह बदहवास हालत में बाहर भागा।
घबराया हुआ देवांश सामने रहने वाले पड़ोसी के घर पहुंचा और पूरी घटना बताई। इसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के भीतर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। शव बेड और फर्श पर पड़े थे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
सुरक्षा में लापरवाही बनी जानलेवा
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर की सुरक्षा में अक्सर लापरवाही बरती जाती थी। परिवार के बुजुर्ग बीमार रहते थे और बच्चों का आना-जाना लगा रहता था। इसी वजह से मुख्य गेट का छोटा हिस्सा अक्सर खुला छोड़ दिया जाता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कमजोरी का फायदा उठाकर हत्यारे घर में दाखिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता पांडे ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।









