Ghaziabad News : गाजियाबाद में घरों से लेकर दफ्तरों तक हर तरफ राममयी माहौल, देखें तस्वीरें

Ghaziabad News

Ghaziabad News : पूरे देश में राम लहर हर तरफ है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा की खुशी में गाजियाबाद (Ghaziabad News) भी पीछे नहीं है. पूरे शहर को दिवाली की तरह सजा दिया है. घरों से लेकर बाजारों तक हर इलाका राममयी माहौल है. घर, मंदिर, दुकानें, सड़क और सरकारी दफ्तर तक को रंग – बिरंगी रोशनी से सजाया हुआ है.

जगह – जगह भगवान श्रीराम के कटआउट लगे हैं, मंदिरों में रामधुन सुनने को मिल रही है. यही नहीं सोसाइटीज (Ghaziabad News) में हर रोज धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बाजारों में भगवा ध्वजों की मांग बढ़ रही है.

Ghaziabad News
Ghaziabad News

मुस्लिमों ने दिखाया भाईचारा

गाजियाबाद (Ghaziabad News)  में मुस्लिम समाज के लोगों ने चौधरी मोड़ स्थित श्रीराम श्याम हनुमान मंदिर, नंदग्राम स्थित प्राीचन बाबा नंदेश्वर महादेव मंदिर और मालीवाड़ा चौक पर करीब 5,000 दीये वितरित किये हैं. समाजसेवी राजा सैफी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीये वितरित करते हुए लोगों से अपील भी की है कि वह 22 जनवरी 2024 को अपने घरों में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दीपोत्सव के जरिए करें.

इस कार्यक्रम में हाजी चमन, डाक्टर नितिन शर्मा, डाक्टर विशाल, जफरूद्दीन, ताहिर, मुस्तफा अली, संजद आलम, मुस्तफा, रहम, निसार, शीला गिरी, मीनाक्षी चौधरी, इकबाल आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें : Meerut Weather : मेरठ में पारा लगातार गिरा, आसमान में छाई रही कोहरे की चादर, बाजार जाने से भी कतरा रहे हैं लोग

Exit mobile version