Ghaziabad theft: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मोहन नगर स्थित सेल टैक्स कार्यालय में जब्त कर सील किए गए ट्रक से 10 ओ-जनरल स्प्लिट एसी चोरी कर लिए गए। यह चोरी ट्रक के मालिक और उसके दो सहयोगियों ने मिलकर की, जिन्होंने सील ट्रक की स्थिति का फायदा उठाया। चोरों ने चोरी किए गए एसी में से पांच को दिल्ली ले जाकर बेच भी दिया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही साहिबाबाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से सभी 10 एसी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल, तीनों को जेल भेजा जा चुका है।
सील ट्रक से सुनियोजित तरीके से की गई चोरी
Ghaziabad सेल टैक्स विभाग ने एक ट्रक को अवैध रूप से एसी की ढुलाई करते हुए पकड़ा था। ट्रक में मौजूद ओ-जनरल स्प्लिट एसी के वैध दस्तावेज वाहन मालिक नहीं दिखा सका और न ही ढुलाई का सही कारण बता पाया। बयानों में विरोधाभास होने के चलते अधिकारियों ने ट्रक को मोहन नगर स्थित कार्यालय में सील कर खड़ा कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि ट्रक की चाबी वाहन स्वामी को ही सौंप दी गई, जिसने इस चूक का फायदा उठाकर अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक से 10 एसी चोरी कर लिए।
दिल्ली में बेचा चोरी का सामान, फिर भी बच न सके चोर
इनमें से पांच एसी दिल्ली ले जाकर बेच दिए गए ताकि तुरंत मुनाफा कमाया जा सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ट्रांस हिंडन श्वेता यादव के निर्देशन में पुलिस की टीमें बनाई गईं और आरोपियों की तलाश शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए सभी एसी ओ-जनरल ब्रांड के हैं।
प्रशासन की सतर्कता और लापरवाही दोनों उजागर
Ghaziabad एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोर पकड़े गए और पूरा चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। हालांकि, यह घटना सरकारी कार्यालयों में जब्त माल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। चोरों की दिल्ली तक पहुंच से अंतरराज्यीय अपराध की आशंका भी प्रबल होती है। पुलिस फिलहाल जांच को और विस्तार दे रही है।