Ghaziabad News Nainital Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ वैवाहिक कलह और बेवफाई के चलते एक महिला की जान पर बन आई। गाजियाबाद निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत है, अपनी सहकर्मी (प्रेमिका) के साथ छुट्टियां बिताने नैनीताल गया था। जब उसकी पत्नी को इस बात की भनक लगी, तो वह परिजनों के साथ वहां पहुँच गई। 29 दिसंबर को जब पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ कार में देखा और उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पति ने रुकने के बजाय कार पत्नी पर चढ़ा दी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी पति उसे कार के बोनट पर फंसाकर लगभग 100 मीटर तक तेज रफ्तार में ले गया।
विवाद की जड़: अवैध संबंध और धोखेबाजी
पीड़िता की शादी वर्ष 2015 में श्याम पार्क निवासी अभिषेक कौशिक के साथ हुई थी। दोनों का छह साल का एक बेटा भी है। पीड़िता बहराइच में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है। महिला का आरोप है कि उसके पति के अपनी ही कंपनी में काम करने वाली एक युवती के साथ अवैध संबंध हैं। इसी सिलसिले में पति बिना बताए उस युवती के साथ नैनीताल घूमने चला गया था। पीछा करते हुए जब पत्नी वहां पहुँची, तो विवाद हिंसक मोड़ पर आ गया।
दहशत का वह मंजर
नैनीताल की सड़कों पर सरेआम हुई इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया। महिला ने बताया कि जैसे ही उसने कार के सामने खड़े होकर पति को टोकना चाहा, उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। खुद को बचाने के लिए महिला बोनट पर गिर गई, लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी। करीब 100 मीटर तक उसे घसीटने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। महिला ने अपनी जान को गंभीर खतरा होने की बात कही है।
पुलिसिया कार्रवाई और जीरो FIR
घटना के तुरंत बाद महिला ने स्थानीय नैनीताल पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसने गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में गुहार लगाई। Ghaziabad पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
वेव सिटी Ghaziabad की एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि चूंकि मुख्य घटना नैनीताल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हुई है, इसलिए Ghaziabad में ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई है। इस मामले को अब नैनीताल पुलिस को स्थानांतरित (Transfer) किया जाएगा। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य गवाहों के आधार पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसकी महिला मित्र के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
