North Eastern Railway Proposal: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने गाजीपुर और बलिया के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा है, जिससे क्षेत्रीय रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी। इस प्रस्ताव से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, जम्मू और रामेश्वरम की यात्राएं सुगम होंगी। लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा नई ट्रेनों की मांग की जा रही थी, जिसे अब प्राथमिकता दी जा रही है। North Eastern Railway अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों के शुरू होने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। रेल बोर्ड की स्वीकृति के बाद संचालन तिथि और समय-सारणी की घोषणा की जाएगी।
इन रूट्स पर प्रस्तावित हैं नई ट्रेन सेवाएं:
- गाजीपुर सिटी – रामेश्वरम: साप्ताहिक ट्रेन सेवा
- गाजीपुर सिटी – बरेली: प्रतिदिन ट्रेन सेवा
- आजमगढ़ – बांद्रा: साप्ताहिक ट्रेन सेवा
- बलिया – जम्मूतवी: प्रतिदिन ट्रेन सेवा
- रामनगर – उदयपुर सिटी: द्विसाप्ताहिक ट्रेन सेवा
North Eastern Railway अधिकारियों के अनुसार, गाजीपुर सिटी से रामेश्वरम की दूरी करीब 2600 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन साप्ताहिक रूप से लगभग 48 से 50 घंटे में तय करेगी। यह सेवा दक्षिण भारत जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेहद उपयोगी होगी। बलिया से जम्मूतवी की दूरी लगभग 1315 किलोमीटर है, जिसे प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 25 से 26 घंटे में तय करेगी। वरिष्ठ यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया ने संबंधित विभागों को ट्रेन के अनुरक्षण, रनिंग रूम, लिनेन और टिकट निरीक्षक रेस्ट रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है। प्रस्ताव मंजूर होते ही संचालन की तारीख घोषित कर दी जाएगी। यह नई सौगात पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।