Afzal Ansari: गाजीपुर एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की नीतियों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों ने एनकाउंटर की वैधता और कानून के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। आने वाले समय में इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस और तेज हो सकती है।
गाजीपुर एनकाउंटर पर उठाए सवाल
गाजीपुर में हाल ही में हुए पुलिस एनकाउंटर में मोहम्मद जाहिद को ढेर कर दिया गया था। जाहिद पर आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप था। इस मुठभेड़ के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे ‘फर्जी’ करार दिया।
"योगी आदित्यनाथ एक महंत हो सकते हैं, पुजारी मठाधीश और पूजन प्रक्रिया के विशेषज्ञ हो सकते हैं ,उनका सरकार चलाने से क्या मतलब? ग्राम प्रधानी भी चलाने योग्य नहीं हैं" : अफजाल अंसारी जी, सांसद, गाज़ीपुर pic.twitter.com/PLxBsMKfO8
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) September 26, 2024
Afzal Ansari ने कहा, “अखिलेश यादव हमेशा कहते हैं कि पुलिस को कानूनन किसी का एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है। फर्जी एनकाउंटर कर के किसी को घर से ले जाकर गोली मार दी जाती है। कभी किसी के पैर में, तो कभी किसी के सिर में गोली मार दी जाती है।”
योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला
Afzal Ansari ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ महंत हो सकते हैं, पुजारी और मठाधीश हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है। वह तो ग्राम प्रधानी भी चलाने के योग्य नहीं हैं।”
92 साल के हुए Manmohan Singh, पीएम मोदी ने की लंबी उम्र की कामना, जानिए किसने-क्या कहा…
उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि योगी सरकार के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही एनकाउंटर की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।
ठाकुर को मारने का भी आरोप
अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि जब लोगों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाना शुरू किया, तब प्रशासन ने जातीय संतुलन बनाने के लिए एक ठाकुर को भी मार दिया। उन्होंने कहा, “पहले जो हत्या हुई, वह भी अपराध है, और अब जो हुआ, वह भी हत्या है। दोनों मामलों में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।”
सपा का समर्थन
इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी पुलिस की एनकाउंटर पॉलिसी का विरोध कर चुके हैं। अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के पक्ष में खड़ी है और वह इस मुद्दे पर न्याय की मांग करती है।