उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के बाराचंवर ब्लाक के लखनौली ग्राम सभा में ग्राम पंचायत भवन है, जो एक चिंगारी से आग में तब्दील होता दिख रहा है। दरअसल, जिस जमीन पर यह पंचायत भवन बना है, वह गांव के ही दलित और गरीब किसान दयाशंकर राम के परिवार की है और वह परिवार अब उस जमीन पर आपत्ति जता रहा है। पीड़ित परिवार की सुनीता देवी ने ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, उनके पति विनोद कुमार गुप्ता पर आरोप लगाया है कि मुखिया ने उनके गांव में दो मांडा जमीन के बदले इतनी ही जमीन और एक लाख रुपये देने का वादा किया था।
जिसमें अब तक केवल 65 हजार रुपये ही मिले हैं और कुछ भी नहीं मिला है. पीड़ित परिवार की ओर से सुनीता देवी ने बताया कि, हमने जमीन की रजिस्ट्री तक नहीं कराई, यह जमीन आज भी हमारे परिवार के नाम है और प्रधान जी ने हां कर दी, लेकिन जब वादा पूरा नहीं किया और हमने रजिस्ट्री भी नहीं कराई तो अब हमें आपत्ति है कि या तो जो वादा किया हैं पूरा करें, नहीं तो हमारी ज़मीन खाली करें. अब गांव में करीब 14.5 लाख के सरकारी कोष (fund) से पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन उस पर ताला लगा हुआ है.
हमने जमीन की रजिस्ट्री तक नहीं कराई- सुनीता
इस मामले पर ग्राम प्रधान गुड्डी देवी और उनके पति विनोद गुप्ता ने बताया कि जमीन के मालिक की सहमति से ही गांव में पंचायत भवन बनाया गया है और किया गया वादा पूरा किया गया है, उन्होंने बाराचवाड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार वर्मा पर पांच प्रतिशत कमीशन मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी 10 फाइलों को जीरो कर दिया है. जिसकी वजह से पंचायत भवन का भुगतान भी रुका हुआ है. ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सचिव) बीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा, जमीन का चयन और नींव का काम पूर्व के सचिव ने किया था.
मालिक की सहमति से जमीन की रजिस्ट्री हुई
इस दौरान उन्होंने बताया था कि जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है, इसलिए हमने साढ़े चौदह लाख की लागत से पंचायत भवन बनवाया है, हालांकि उन्होंने माना कि रजिस्ट्री की बात प्रधान जी ने भी की थी, लेकिन उनका यह भी मानना है कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है तो गलत तरीके से यह भवन बनाया गया है. इसको लेकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि लखनौली ग्राम सभा में पंचायत भवन के खिलाफ स्थानीय परिवार से शिकायत मिली है कि उनकी जमीन पर गलत तरीके से पंचायत भवन बना दिया गया है.
जमीन पर गलत तरीके से पंचायत भवन बनाया
उन्होंने बताया कि इसकी जांच भी चल रही है, सर्वप्रथम ग्राम सभा के प्रस्ताव पर या शासकीय भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण किया गया है और यदि ऐसी भूमि उपलब्ध नहीं है तो दस्तावेजीकरण कराकर ही निर्माण कराया जा सकता है. कोई जमीन हो, अगर ऐसा नहीं है तो सरकार के पैसे का भी दुरूपयोग न हो, उन्होंने माना कि ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि आए थे और उन्होंने पंचायत भवन निर्माण की फाइल भी दी थी.
रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
जिस पर आपत्ति होने की वजह से जांच चल रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी, हालांकि उन्होंने 5% कमीशन की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप निराधार है. लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता कैमरे पर बीडीओ साहब द्वारा हर काम में 5 प्रतिशत कमीशन मांगने की बात करते वायरल भी हो चुके हैं. फिलहाल बाराचावर के लखनौली ग्राम सभा में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और खंड विकास अधिकारी के बीच में एक गरीब दलित परिवार की ज़मीन पर गलत तरीके से पंचायत भवन और वो भी सरकारी धन से बन चुका है.
इसे भी पढ़ें – Baghpat: कॉलेज के बाहर से किडनैप हुई BJP नेता की नाबालिग भतीजी, खेत में मिला बैग और यूनिफार्म, 10 घंटे बाद जंगल में मिली