गोरखपुर: गगहा थानाक्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन गांव में युवक को लाठी-डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद चार पांच आरोपी उसका सिर का बाल छीलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो मंगलवार की दोपहर का बताया जा रहा है. पुलिस ने गांव के ही रहने वाले मुख्य आरोपी मनीष और अनूप सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला छेड़खानी का बताया जा रहा है।
एक वीडियो में तीन युवक डंडा और लोहे की रॉड लेकर एक घर में घुस कर किसी को खोज रहे हैं. दूसरे वीडियो में युवक एक युवक पर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवक आरोपियों के पांव पकड़ कर जान बचाने की भीख मांग रहा है. बावजूद तीनों युवक पीट रहे हैं. अन्य वीडियो में आरोपी युवक उस्तरे से पीडित के सिर का बाल छीलते नजर आ रहें हैं. इस दौरान पीटने वालों युवकों में से एक पीड़ित युवक पर बहन से छेड़खानी का आरोप लगा रहा है. वीडियो में पीड़ित युवक की मां बेटे की जान बचाने की विनती करते हुए नजर आ रही है।