लखनऊ: यूपी चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लगते ही इस्तीफों और दल-बदल का दौर जारी हो गया है। शुरुआत स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई जिनके बाद बुधवार को मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने इस्तीफ़ा दिया और गुरुवार को आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफ़ा दिया है। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी से विधायक रहे विनय शाक्य और और शिकोहाबाद से विधायक रहे डॉ. मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है। पिछले तीन दिन में बीजेपी के 10 विधायक इस्तीफा दे चुके है।
आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया था। बता दें कि वे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं। फिलहाल सैनी अखिलेश यादव के साथ जनेश्वर ट्रस्ट में मिल रहे हैं और वे सपा ज्वाइन करेंगे।