झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता की जघन्य हत्या के बाद से पूरे देश में रोष का माहौल है। अंकिता तो नहीं रही मगर इंसाफ की आस अब भी है, इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं। जिसके बाद इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई थी।
अब अंकिता के मामले पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति अंकिता के हत्यारे शाहरूख को जिंदा पेट्रोल डालकर जलाएगा उसे वो 11 लाख रूपये का इनाम देंगे। इनाम की धनराशि उनके पास आ चुकी है अब उन्हें इंतजार है कि कौन इस इनामी धनराशि को लेने के लिए झारखंड की बेटी को इंसाफ दिलाता है।
आपको बता दें दुमका की 12वीं की छात्रा अंकिता स्कूल के रास्ते में शाहरूख से मिली थी। इकतरफा प्यार में शाहरुख ने अंकिता को प्रपोज किया और इनकार करने पर 23 अगस्त को सुबह चार बजे अंकिता के घर जाकर पेट्रोल डालकर आग लगी दी। मरने से पहले अंकिता ने अपना दर्द बयां किया था और कहा था कि जैसे वह मर रही है, वैसे शाहरुख भी मरे।
इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अंकिता और शाहरुख की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें शाहरूख और अंकिता को एक साथ दिखाई पड़ रहे थे। दो तस्वीरों में जहां अंकिता शाहरुख के साथ उसकी कार में है और उसकी सेल्फी का हिस्सा बनी है, वहीं तीसरी में वो शाहरुख के साथ किसी बांध के किनारे पिकनिक स्पॉट पर फोटो खिंचवाते दिख रही है.
जिस पर अंकिता के परिवार के एक सदस्यों ने कहा था कि ये तस्वीर फर्जी है। अब हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अभी लव जेहाद में अपनी जान गंवाने वाली अंकिता का मामला थमने वाला नहीं है।