Snake incident: हापुड़ और ललितपुर में सांप से जुड़े दो चौंकाने वाले हादसे सामने आए हैं। हापुड़ के पिलखुवा में एक युवती की स्कूटी के हैंडल से अचानक सांप निकल आया, जिससे घबराकर वह चलती स्कूटी से कूद गई और उसकी जान बाल-बाल बच गई। वहीं ललितपुर जिले के तिसगना गांव में एक युवक के ऊपर सोते समय सांप चढ़ गया। युवक ने डर के मारे सांप का फन दबोच लिया और करीब 30 मिनट तक उसे हाथों में मसलता रहा। इस दौरान सांप की मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और इलाके में दहशत का माहौल है।
मेरठ सदर बाजार में स्कूटी से निकला जहरीला सांप
युवक बैंक में पैसे जमा कराने पहुँचा था
स्कूटी के पार्ट्स खोलकर निकाला गया सांप
सांप ने लोगों को दौड़ाया, वीडियो वायरल
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
खून पुल के पास का मामला@UpforestUp #Meerut #SnakeRescue #UttarPradesh… pic.twitter.com/mucuC4CCIl
— News1India (@News1IndiaTweet) August 19, 2025
हापुड़ में चलती स्कूटी से निकला सांप
हापुड़ के पिलखुवा कस्बे में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अनवरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती स्कूटी से पिलखुवा जा रही थी। जैसे ही वह डूहरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, अचानक स्कूटी के हैंडल के नीचे से Snake निकल आया। Snake को देखते ही युवती घबरा गई और चलती स्कूटी से कूद गई। इस दौरान उसे मामूली चोटें आईं।
युवती दूर भागकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे संभाला। फिर स्कूटी की जांच शुरू की गई। लगभग दस मिनट की मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया और वह झाड़ियों में गायब हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की।
ललितपुर में युवक ने दबोचा सांप का फन
दूसरी घटना ललितपुर जिले के तिसगना गांव की है। यहां 32 वर्षीय गोविंद नाम का युवक घर पर सो रहा था। तभी उसके ऊपर Snake चढ़ गया। गोविंद डर के मारे चीख पड़ा और तुरंत सांप का फन पकड़ लिया। लगभग 30 मिनट तक उसने सांप को अपने हाथों में दबाए रखा। छटपटाते-छटपटाते सांप की मौत हो गई।
परिजन घबराकर उसे अस्पताल ले गए और बताया कि सांप ने काट लिया है। लेकिन डॉक्टरों की जांच में साफ हुआ कि गोविंद पूरी तरह स्वस्थ है और उसे कोई विष नहीं चढ़ा। हालांकि इस घटना के बाद उसका डर इतना बढ़ गया कि वह लगातार चिल्लाता रहा।
लोगों में दहशत
दोनों घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हापुड़ में लोग कह रहे हैं कि सांप अक्सर झाड़ियों और सड़क किनारे निकल आते हैं। वहीं ललितपुर में लोग युवक की हिम्मत पर हैरान हैं कि उसने सांप का फन दबाकर अपनी जान बचाई।