भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर युवक की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट

लखनऊ के गोसाईगंज में भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खा रहे युवक को एक व्यक्ति ने टोका और पिटाई कर दी। घटना ढाबे के सीसीटीवी में कैद हो गई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Lucknow

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज में एक युवक भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने के दौरान विवाद का शिकार हो गया। घटना के दौरान युवक और उसके दोस्त ढाबे पर मौजूद थे, तभी वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने भगवा लुंगी पहनने पर युवक को टोका। इसके बाद मामूली विवाद जल्दी ही हाथापाई और मारपीट में बदल गया। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की। मामले में शांति भंग और दफा 34 के तहत तीनों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई है। घटना ने न सिर्फ गोसाईगंज के लोगों को चौकन्ना कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारी प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।

घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे गोसाईगंज के केजीएन ढाबे में हुई। दिनेश शर्मा अपने दोस्त सुभाष कनौजिया के साथ नॉनवेज खा रहे थे। दिनेश ने भगवा रंग की लुंगी पहन रखी थी। इसी दौरान नरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने दिनेश की भगवा लुंगी पहनने पर नॉनवेज खाने को लेकर विरोध जताया। दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई, और जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। सुभाष ने नरेंद्र से भिड़ाई की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई और दिनेश की पिटाई कर दी गई।

Ukraine War खत्म करने पर वॉशिंगटन में बड़ी चर्चा, ट्रंप, ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के बीच शांति समझौते पर क्या बन सकती है बात

Lucknow ढाबा मालिक सिराजुद्दीन ने बढ़ते विवाद को देखकर तुरंत Lucknow पुलिस को सूचना दी। गोसाईगंज पुलिस Lucknow मौके पर पहुंची और तीनों पक्षों को थाने लेकर गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है, जबकि दिनेश और नरेंद्र को दफा 34 के तहत चालान किया गया।

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के कारण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी चर्चा का विषय बना रहे हैं। घटना ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया कि धार्मिक प्रतीक और व्यक्तिगत विकल्पों के बीच सामाजिक सहिष्णुता की सीमा कहां तक होनी चाहिए।

 

Exit mobile version