Varanasi Police-Lawyers Clash: महिला IPS और वकीलों की भिड़ंत,वकील और पुलिस क्यों आए आमने-सामने जानिए पूरा मामला

वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद और बढ़ गया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर महिला IPS अधिकारी नीतू कादयान और वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। उनका “किसकी गर्मी शांत करेंगे?” वाला बयान वायरल हो गया, जिससे मामला और गरमाया।

Heated Argument Between Woman IPS and Lawyers: वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शुक्रवार को फिर से जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एक महिला IPS अधिकारी और वकीलों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरोगा के साथ मारपीट से जुड़ा मामला

दरअसल पूरा विवाद 16 सितंबर को हुई एक घटना से जुड़ा है। आरोप है कि वाराणसी पुलिस के एक दरोगा के साथ वकीलों ने मारपीट की थी। इस मामले में कई वकीलों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। गिरफ्तारी न होने से नाराज दरोगा के परिजन शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे।

वकील और पुलिस आमने-सामने

दरोगा के परिजनों के पहुंचते ही बड़ी संख्या में वकील भी अपने मुवक्किल के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद पुलिस और वकीलों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हंगामे और नारेबाजी में बदल गई।

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

हंगामे के दौरान महिला IPS अधिकारी नीतू कादयान और वकीलों के बीच जमकर बहस हुई। इसी दौरान उन्होंने वकीलों से सवाल किया— “आप बताइए किसकी गर्मी शांत करेंगे?” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ते टकराव की तस्वीरें खुलकर सामने आ गई हैं।

विवाद गहराने के आसार

वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस पक्षपात कर रही है और जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि पुलिस का कहना है कि कानून के तहत ही कार्रवाई होगी। इस टकराव ने वाराणसी में वकीलों और पुलिस के रिश्तों को और तनावपूर्ण बना दिया है।

Exit mobile version