नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई ज़बर्दस्त भिड़ंत, 4 की गिरफ्तारी के साथ 6 लाख का जेवर बरामद

नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने ऐमनाबाद मार्केट में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की वारदात को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गोलियों से घायल हो गए, जबकि एक महिला आरोपी को मौके से पकड़ा गया।

UP News

UP News : नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने ऐमनाबाद मार्केट में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की वारदात को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गोलियों से घायल हो गए, जबकि एक महिला आरोपी को मौके से पकड़ा गया।

यह मामला 13 सितंबर की रात का है जब ऐमनाबाद मार्केट में एक सर्राफा दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। घटना की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कई टीमों का गठन किया गया।

पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना

शुक्रवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी एक कार में इलाके में घूम रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने एएस सिटी गोलचक्कर के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने जब एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश — सोनू और गौरव — पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, इनकी महिला साथी काजल को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : जुबिन गर्ग की मौत की जांच कराएगी असम…

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार और दो तमंचे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब उनके अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

बिसरख पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

इस कार्रवाई को थाना बिसरख पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि न सिर्फ सर्राफा दुकान की बड़ी चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि हथियारबंद अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version