‘दिल्ली जाने वाले नेताओं में सबसे कम हूं…’ विधानसभा में एके शर्मा ने CM योगी की की तारीफ

उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद, उनके निर्देशों और मार्गदर्शन के तहत काम करते हैं और उनकी सहमति के बिना कोई भी कदम नहीं उठाते।

Ak Sharma
Ak Sharma : उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि वे दिल्ली जाने वाले सबसे कम नेताओं में से एक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कार्य वे करते हैं, वह माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद, उनके निर्देशों और मार्गदर्शन के तहत ही करते हैं। बिजली मंत्री ने यह भी कहा कि जब तक मुख्यमंत्री की सहमति नहीं होगी, तब तक उनके मुंह से कोई बात नहीं निकलेगी।

एके शर्मा ने सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह को जवाब देते हुए कहा, “ओमप्रकाश जी ने कहा कि वे शराब नहीं पीते, लेकिन नशे में रहते हैं। शायद उन्हें यह नहीं पता कि मैं दिल्ली जाने वाले सबसे कम नेताओं में से हूं। यह मंथरा वाला काम हमारे और माननीय मुख्यमंत्री जी के बीच न किया जाए।”

बिजली मंत्री ने कही ये बात

बिजली मंत्री ने कहा, “हम जो कुछ भी करते हैं, वह माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद, उनके निर्देश और मार्गदर्शन में करते हैं। इसके अलावा, माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम दोनों मिलकर काम करते हैं। जो भी मैं कहूंगा या करूंगा, उसमें हर शब्द और हर बात पर माननीय मुख्यमंत्री की सहमति, निर्देश और आदेश होना जरूरी है। जब तक उनकी सहमति नहीं होगी, तब तक मेरे मुंह से वह बात नहीं निकलेगी। इस बारे में आप निश्चिंत रह सकते हैं।”

सपा विधायक का क्या था बयान ?

गाजीपुर की जमानिया सीट से विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बिजली मंत्री एके शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे बाहर से आए हुए लोग हैं। बिजली मीटर और बिजली खरीद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, “बिजली मंत्री जी की कोई गलती नहीं है। जब वे किताबें पढ़ने गए थे तो गुजरात चले गए और अपनी पूरी जवानी वहां बिता दी। अब वापस आकर हम लोगों को परेशान कर रहे हैं। जब उन्हें कपड़ों में देखता हूं, तो सोचता हूं कि चेहरा इतना सुंदर है, तो काम क्यों अच्छा नहीं करते?”

यह भी पढ़ें : सरकारी राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया…

सिंह ने आगे कहा, “बिजली मंत्री जी जब जनता से चुनाव लड़कर आएंगे, तब उन्हें समझ में आएगा। ये तो बाहर से आए हुए लोग हैं, जो ऊपर से पैदा हुए हैं। मुख्यमंत्री जी से बात कीजिए और कुछ अच्छा काम कीजिए। हम समझ रहे हैं कि आपकी वकालत कहीं और से हो रही है।”

Exit mobile version