पीएम मोदी के नौ साल के सफल कार्यकाल के चलते बीजेपी अपने महासंपर्क अभियान के तहत कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आगरा से भी इसकी व्यापक शुरुआत करेंगे।
जे.पी नड्डा महाअभियान में कल आगरा में टिफिन बैठक की शुरुआत
माना जा रहा है वर्ष 2014 की चाय की चर्चा के तर्ज़ पर अब बीजेपी टिफ़िन पर मंथन करेगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी में एक्शन मोड़ में बीजेपी पार्टी अब अपने नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए टिफ़िन पर चर्चा करेगी। इसकी शुरुआत कल से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा करेंगे।
बीजेपी का पूरा ध्यान उन कार्यकर्ताओं पर है। जो पिछले चुनाव में सक्रिय भूमिका में थे मगर कुछ समय से नाराज़ हैं और पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है। ऐसे में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतने का दावा कर रही है। अगर बीजेपी अपने नाराज़ कार्यकर्ताओं को नहीं मना पाती है तो माना जा रहा है कि उसकी राह आसान नहीं होगी।
बीजेपी ने की कार्यकर्ताओं को मनाने की तैयारी
ऐसे में बीजेपी के नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने खुद कमान संभाल ली है। इसी क्रम में कल आगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भाजपा टिफ़िन बैठक का आयोजन कर रही है। जिसकी अध्यक्षता खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा करेंगे।
इस अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घर से टिफ़िन लेकर आना होगा। उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी टिफ़िन करते हुए केंद्र सरकार की पिछले 9 सालों की योजनाओं और कामकाज पर चर्चा करेंगे। साथ ही किस तरीक़े से नाराज़ या भागी हो चुके कार्यकर्ताओं को मनाया जाए और चल रहे महासंपर्क अभियान से जोड़ा जाए इस पर भी चर्चा की जाएगी।
विपक्षियों को लगा एक बड़ा झटका
इस बैठक के दौरान इस पर भी चर्चा की जाएगी। आख़िर नाराज़ सी अभागी कार्यकर्ताओं का पार्टी से नाराज़गी का कारण क्या था। क्या लोकल स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की वजह से नाराज़गी थी या सांसद और विधायकों की अनदेखी की वजह से कार्यकर्ता नाराज़ हुए थे।
माना जा रहा है अगर बीजेपी अपनी नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने में क़ामयाब होती है तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षियों को एक बड़ा झटका लग सकता है।