कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जिलों में बर्फीली हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. न्यूनतम तापमान ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पारा दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पारा 6.8 डिग्री लुढ़क गया है और 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं. रात में सर्द हवाओं की गति 15 किमी प्रति घंटा से अधिक पहुंच गई.
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात रिकॉर्ड तोड़ पारा दो डिग्री पर पहुंच गया. सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि ठंड का असर 19 जनवरी तक रहेगा. इसके अलावा 23 से 25 के बीच बारिश के आसार हैं. पिछले चौबीस घंटे में हार्ट अटैक से सात और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के 22 मरीजों को भर्ती कराया गया है.
कार्डियोलॉजी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग रही है. ओपीडी में मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. हॉल्ट इमरजेंसी में प्रो. जेएस कुशवाहा की देखरेख में 44 मरीज भर्ती किए गए हैं. इसमें आधे से ज्यादा मरीज ब्रेन स्ट्रोक के ही होते हैं. डॉ. कुशवाहा की ओपीडी में ही 300 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इससे पहले 16 जनवरी 2001 को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने आगे कहा, 22 साल बाद आज के दिन इतना कम तापमान हुआ है.
ये भी पढ़ें – Hapur News: दलित बस्ती के 200 घरों के बाहर लगे ‘यह मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, परेशान इलाके के लोगों ने किया अधिकारीयों का घेराव